15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

ट्रक चोरी के मामले में पचगावां से गिरफ्तार

ट्रक चोरी के मामले में पचगावां से गिरफ्तार

नवादा कार्यालय. जिले के नेमदारगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रक चोरी कर उनकी पहचान को बदल कर फर्जी नंबर पर ट्रक चलाने वाले अंतरराजीय गिरोह के एक इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी महीने में झारखंड के कोडरमा जिले के कुछ व्यापारियों की ओर से अकबरपुर और नेमदारगंज थाने में शिकायत की गयी था. बताया था कि कुछ अपराधियों द्वारा उनके ट्रक की चोरी कर ली गयी है. दोनों थानाें में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंब्रीष राहुल ने एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी व ट्रकों की बरामदगी का निर्देश दिया. गठित टीम ने अग्रेतर अनुसंधान में एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, जो ट्रकों की चोरी कर उनके इंजन व चेसिस नंबर पर किसी दूसरे ट्रक का नंबर पंच कर बेच देता था. पूर्व में चोरी गयी सात ट्रकों को बरामद किया जा चुका है. इस संगठित आपराधिक गिरोह के 11 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है. कुछ अपराधी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे.

25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के रूपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. एसआइटी के द्वारा इन अपराधियों के लोकेशन को लगातार ट्रैक किया जा रहा था. ह्यूमन इंटेलिजेंस व टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर तीन अगस्त को अभियुक्त को नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र गौतम कुमार है.

गिरफ्तार गौतम पर कई मामले

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गौतम का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध नेमदारगंज थाना कांड संख्या 02/24, कांड सं. 3/24, कांड सं. 4/24, कांड सं. 8/24, कांड सं.12/24, कांड सं.13/24, कांड सं.14/24, कांड सं. 15/24, कांड सं. 16/24, कांड सं. 17/24 और अकबरपुर में कांड सं. 3/24, कांड सं. 130/24 जैसे दर्जन भर मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें