क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों व विकास मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण : थानाध्यक्ष

चौकीदारों व विकास मित्र को दिये गये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:43 PM

मेसकौर. थाना परिसर में रविवार को क्राइम कंट्रोल को लेकर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार के नेतृत्व में चौकीदार को परेड करायी गयी. इसमें थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार के साथ विकास मित्र भी शामिल हुए. चौकीदारों व विकास मित्र को थानाध्यक्ष ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. चौकीदार सजग रहे, तो कोई भी आपराधिक घटनाएं नहीं हो सकती. उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आपलोग अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम है. ईमानदारी से अगर आप ड्यूटी करेंगे, तो ग्रामीण इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जायेगा. वहीं, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, अपराधियों व शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखें. उनकी सूचना तुरंत एसएचओ को दें. उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार रात में अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से गश्ती करेंगे. कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर थाना के एसआई सहित कर्मी रंजन कुमार व रूणती कुमारी सहित कई लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version