मकर संक्रांति पर बच्चों संग महिलाओं ने जमकर की पतंगबाजी
मंदिरों में पूजा-अर्चना कर लोगों ने दान किया तिल, गुड़ व वस्त्र
नवादा नगर. मकर संक्रांति का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही बच्चे बूढ़े व परिवार के साथ नदियों, तालाबों कूपो में स्नान किया. इसके बाद तिल, गुड़, तिलवा व तिलकुट चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. वहीं, सपरिवार दही, चूड़ा, तिलकुट खाये. बच्चों में इस त्योहार के प्रति अलग ही उमंग था. इस कंनकनी ठंड में भी बच्चों ने अहले सुबह स्नान करना प्रारंभ कर दिया. बूढ़े बुजुर्गों ने जहां गर्म पानी कर स्नान किया. वहीं, नौजवानों ने इस दर्द भरी ठंड को मात देते हुए नदियों एवं तालाबों में स्नान किया. इस मौके पर अनेकों श्रद्धालुओं ने अपने नजदीकी शिवालयों व मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की. कहा जाता है कि इस दिन स्नान कर गुड़, तिल, वस्त्र आदि का चढ़ावा कर दान देने पर अनेकों पुण्य के फल प्राप्त होते हैं. विद्याधर पांडेय ने कहा आज ही के दिन भगवान सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करते हैं. इस लेकर भी आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. हाट बाजारों में लोगों की उपस्थिति कम देखी गयी. बच्चों संग महिलाओं ने भी पतंगबाजी का उठाया लुत्फ जिले में मकर संक्रांति को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गो, महिलाओं ने पतंगबाजी पेच लड़ाकर खूब मस्ती की. पंतग उड़ाने को लेकर मैदान में सुबह से ही बच्चों व महिलाओं की भीड़ जुटी रही. गीत-संगीत के बीच महिला ग्रुप के अध्यक्ष नीलम कुमारी के अलावा अन्नू, अनुराधा, रिंकी, धुन गौरवी ने पतंग उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाकर परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. इसी तरह से महिलाएं सपनों की उड़ान से राष्ट्र के विकास में योगदान करें. महिलाएं व युवाओं के हाथ में ही देश और समाज का भविष्य तय करने की जिम्मेवारी है. घंटों तक चली पतंगबाजी में एक-दूसरे के पेच लड़ाने के बाद बच्चों और महिलाओं का समूह आनंदित हो रहा था. उनके हो-हल्ला से ग्राउंड उत्सवमय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है