जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निष्पादन

रजौली थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:14 PM
an image

रजौली. थाने में शनिवार को अंचलाधिकारी मो गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान अंचल नाजिर शिवशंकर कुमार व राजस्व कर्मचारी नंदन कुमार भी मौजूद रहे. सीओ ने बताया कि अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जमीन से संबंधित विवाद के पांच मामले जनता दरबार में पहुंचे थे. जनता दरबार में आये पांचों मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है. जनता दरबार में मुरहेना गांव के रवींद्र प्रसाद का विवाद बरती देवी, केंदुआ गांव के नवीन कुमार का विवाद अजय यादव, चितरकोली गांव के खोशी यादव का विवाद उमेश यादव, मोहनपुर गांव के मुसाफिर यादव का विवाद नरेश प्रसाद यादव व लीलधारी पंडित का विवाद गुड़िया देवी से था. उक्त सभी पांच मामलों में दोनों पक्षों के लोगों की मौजूदगी में मामला ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. बताते चलें कि सरकारी निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगा कर विवादित मामलों का निष्पादन अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा करना है. प्रत्येक शनिवार की तरह इस बार भी जनता दरबार लगाया गया. इसमें रैयती भूमि से संबंधित विवादों को निराकरण किया गया. साथ ही आमलोगों से अपील की गयी कि वे जमीन से संबंधित विवाद को लेकर आपस मे झगड़ा न करें, बल्कि थाना परिसर में लगने वाले जनता दरबार में आएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version