बच्चों को सही आचरण देकर स्वच्छ समाज का कर सकते हैं निर्माण

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:28 PM

नवादा कार्यालय.

स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. सभी ने नृत्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया. ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 14 सितंबर से दो अक्त्तूबर 2024 तक निर्धारित था. इस कार्यक्रम का थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है. डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता ने जो भी सिद्धांत दिये गये, जो भी विचारधारा लायी गयी. उसे अपने जीवन में अपनाएं. सत्य, अहिंसा, शांति इन सभी तत्वों को मानें और समाज में सभी लोगों को प्रेरित करें कि सौहार्दपूर्ण तरीके से रहें. इससे हमलोग समाज को आगे ले जा सकें. डीएम ने अपने संबोधन में गांधी जी द्वारा सचेत किये गये सात पापकर्माें को पुर्नस्मरण कराया. उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें इसे याद रखना चाहिए कि बिना काम के धन, विवके के बिना आनंद, चरित्र के बिना ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विज्ञान, त्याग के बिना पूजा, सिद्धान्त के बिना राजनीति, इसे जो कोई समझ लेता है और इस मंत्र को जो अपने जीवन में उतार लेता है, उसका जीवन बहुत ही सुखदायी हो जायेगा. डीएम ने बताया कि बच्चे समाज की नयी पीढ़ी होते हैं, उन्हें साफ-सफाई का दिनचर्या और आचरण देकर हम एक स्वच्छ समाज के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सराहनीय कार्य करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, डायरेक्टर डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version