खाते से रुपये उड़ानेवाला साइबर अपराधी गिरफ्तार
नवादा में रजौली थाने के एएसआइ मुनीलाल पासवान ने तीन साल से फरार चल रहे साइबर अपराधी मोहित कुमार को धनबाद जिले के बरमसिया थाना क्षेत्र के शक्तिनगर से गिरफ्तार कर लिया
नवादा. रजौली थाने के एएसआइ मुनीलाल पासवान ने तीन साल से फरार चल रहे साइबर अपराधी मोहित कुमार को धनबाद जिले के बरमसिया थाना क्षेत्र के शक्तिनगर से गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि रजौली पश्चिमी पंचायत के छपरा गांव निवासी राणा रंजीत सिंह ने रजौली थाने में उनके बेटे के खाते से 49,414 रुपये उड़ाने का आरोप लगाते हुए 29 दिसंबर 2017 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपित को धनबाद जिले के बरमसिया थाना क्षेत्र के शक्तिनगर से पर छापेमारी कर एएसआइ मुनीलाल पासवान ने गिरफ्तार कर लिया गया़