नवादा में 1.08 लाख रुपये व तीन एटीएम कार्ड के साथ साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
नवादा के नगर थाना क्षेत्र स्थित तीन नंबर रेलवे गुमटी के समीप लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में बाइक के साथ साइबर अपराधी पकड़ाया
नवादा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के विभिन्न हिस्से में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र स्थित तीन नंबर रेलवे गुमटी मिर्जापुर के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागना चाह रहे थे. इतने में बाइक के साथ एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी के दौरान युवक के पास से करीब एक लाख आठ हजार रुपये व विभिन्न बैंकों के तीन एटीएम कार्ड के साथ साइबर क्राइम से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किया गया.
पुलिस ने मौके से बाइक को जब्त करने के साथ आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मौके पाकर दो अन्य युवक फरार हो गये. गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा जिले के कतरीसराय निवासी स्व जयप्रकाश महतो के पुत्र पियूष कुमार के रूप में हुई है, जो विभिन्न तरह की प्रलोभन देकर ठगी का काम करता था.
भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर करते थे ठगी
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया है कि वाहन जांच के क्रम में साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से ठगी के करीब एक लाख आठ हजार रुपये व तीन एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है.
पूछताछ में युवक स्वीकृति बयान में बताया है कि भोले-भाले लोगो को विभिन्न तरह की प्रलोभन देकर ठगी की शिकार बनाते है. ऐसे गिरफ्तार साइबर अपराधी के साथ दो अन्य अपराधी पुलिस की गतिविधि देख फरार हो गये. उनकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
साइबर अपराधी का सेफजोन बना है नवादा
गौरतलब है कि साइबर अपराधी ठिकाने बदल बदल कर भोले-भाले लोगो को ठगी की शिकार बना रहा है. इस साइबर अपराध की मामले में जिले काफी अग्रणी है. पिछले महीने नालंदा जिले के साइबर पुलिस ने जिले के नगर थाना क्षेत्र गोनवां मुहल्ले स्थित एक घर में छापेमारी में एक कट्टे व कारतूस के साथ करीब पांच लाख रुपये बरामद किया था.
ऐसे साइबर अपराधियों का इलाका मुख्य रूप से नालंदा जिले के कतरीसराय व नवादा जिले के वारिसलीगंज, पकरीबरावां व काशीचक इलाके केंद्र बिंदु माने जाते हैं. लेकिन, इन दिनों साइबर अपराधियों ने नवादा शहर को अपना ठिकाना बना लिया है, जो शहर के विभिन्न मुहल्ले में रहकर भोले भाले लोगो को ठगी का शिकार बनाता है.