साइबर डीएसपी को फोन कर 20 मिनट में पांच लाख का लोन पास कराने का दिया झांसा, गिरफ्तार
गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों को भेजा गया जेल
नवादा कार्यालय. रविवार को गिरफतार साइबर अपराधियों ने 20 मिनट में पांच लाख रुपये का लोन पास कराने का फोन कर साइबर डीएसपी को ही ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया था. साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए साइबर डीएसपी को ही कॉल मिला दिया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साइबर अपराधियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को प्रेसवार्ता के बाद जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति बताया कि कुल नौ गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ठगी करने वाले सामग्री को भी पुलिस ने जब्त किया है. नवादा साइबर डीएसपी प्रिय ज्योति के नेतृत्व में वारसलीगंज के चकवाय गांव से सभी को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अभिनव धीमान ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गये अपराधियों का साहस सोचने लायक हैं. उन्होंने बताया कि नवादा साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति को लोन दिलाने के नाम पर उन्हें फोन आया और फिर 20 मिनट में पांच लाख रुपये का लोन देने की बात कही गयी. इसके अलावा कई अन्य भोले-भाले लोगों को घनी व बजाज फाइनेंस के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. शिकायत के बाद थाने में मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है