नवादा में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद, दो दिन पहले ही गुजरात से लौटा था बिहार

हिसुआ थाना क्षेत्र के शिव नारायण बिगहा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक दो दिन पहले ही गुजरात से लौटा था. मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

By Ashish Jha | February 21, 2024 2:44 PM

नवादा. हिसुआ थाना क्षेत्र के शिव नारायण बिगहा गांव में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ. गांव के लोगों ने जब युवक के शव को पेड़ से लटका हुआ पाया तो सबसे पहले इसकी सूचना पुलिस को दी. युवक के शव की बरामदगी की सूचना गांव में आग की तरह फैली और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या या आत्महत्या इस बात को लेकर गांव के लोगों में एक राय नहीं है. पुलिस का कहना है कि वो हर नजर से इस मामले की जांच कर रही है.

मौत के कारणों को लेकर तरह तरह की बातें

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के शिव नारायण बिगहा गांव से धुरीहार बलुआ आहार के पास ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान शिवनारायण बीघा गांव निवासी नंदकिशोर चौहान के 25 वर्षीय बेटे छोटू कुमार के रूप में की गई है. छोटू के परिजनों ने बताया कि वह दो दिन पहले ही गुजरात से कमाकर घर लौटा था. घरवालों की माने तो उन्हें भी इस घटना के पीछे का कारण अब तक कुछ समझ में नहीं आ रहा है. छोटू की हत्या कैसे हुई, या उसने आत्महत्या क्योंकि इसका अब तक पता नहीं चल सका है.

Also Read: बिहार के दो खनिज ब्लॉकों की नीलामी का रास्ता साफ

गांववालों ने देखा पेड़ से लटकता हुआ शव

पुलिस का कहना है कि ग्रामीण जब बुधवार की सुबह हर दिन की तरह जानवरों को चराने के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर पेड़ से लटके हुए शव की ओर गयी. शीशम के पेड़ पर गमछे के सहारे युवक की लाश लटकती हुई देख गांव के लोग स्तब्ध रह गये. ग्रामीणों ने युवक के शव की बरामदगी की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

Next Article

Exit mobile version