ईंट से चोट लगने से किशोर की मौत
क्रिकेट खेलने के दौरान आपस में दो लड़कों के बीच मारपीट
क्रिकेट खेलने के दौरान आपस में दो लड़कों के बीच मारपीट सदर प्रखंड के कुरमा गांव की घटना, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल फोटो कैप्शन- अस्पताल में पहुंचे परिजन – कागजी कार्रवाई करती पुलिस प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नगर थाना क्षेत्र के कुरमा गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो लड़के आपस में भिड़ गये. इसी दौरान लड़ाई में ईंट से मारने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुरमा गांव निवासी राहुल कुमार पिता पप्पू चौधरी गांव में ही बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर एक लड़के से बहस हो गयी. उसके बाद मारपीट शुरू हो गयी. इसी क्रम में गांव के ही एक लड़के ने राहुल पर ईंट चला दी. ईंट से चोट लगने से किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रविवार की शाम करीब तीन बजे घटना घटी है. मारपीट में जख्मी किशोर को स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद सदर अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता पप्पू चौधरी ने बताया कि दोनों लड़कों की लड़ाई दोपहर तीन बजे क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है. क्या कहते हैं थानेदार इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान दो लड़के आपस में भिड़ गये. इसी दौरान एक लड़के ने ईंट चला दी, जो राहुल को लग गयी. इससे उसकी मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. वहीं, घटना के बावत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है