सड़क हादसे में सिरदला अंचल के राजस्व अधिकारी व नाजिर की मौत

अकबरपुर में एनएच-20 पर किसी वाहन के बाइक में टक्कर मारने से हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:29 PM
an image

प्रभात खबर टोली, नवादा अकबरपुर प्रखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-20 स्थित पंचगांवा फ्लाइओवर पर किसी वाहन की ठोकर से सिरदला अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश यादव व नाजिर अनुज कुमार की मौत हो गयी. राजस्व अधिकारी कौआकोल प्रखंड के दोमुंहा गांव और नाजिर नालंदा जिले के इस्लामपुर स्थित मेहद्दीपुर के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार, शनिवार को कार्यालय बंद करने के बाद कार्यालय संबंधी विशेष कार्य को लेकर दोनों एक ही बाइक से जिला मुख्यालय नवादा जा रहे थे. इस दौरान एनएच-20 स्थित फोरलेन रोड पर पंचगांवा के समीप किसी वाहन की टक्कर से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बाइक के पीछे बैठे राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक चला रहे नाजिर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल-112 को दी़, तो डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल नाजिर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान नाजिर अनुज कुमार ने दम तोड़ दिया़ घटना की सूचना मिलते ही सीओ अभिनव राज व अन्य कर्मी नवादा के लिए प्रस्थान कर गये़ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ओमप्रकाश की पदोन्नति राजस्व अधिकारी के रूप में हुई थी. इससे पहले ओमप्रकाश बतौर राजस्व कर्मचारी सिरदला अंचल में ही कार्यरत थे. इधर, हादसे की सूचना पर डीएम रवि प्रकाश, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. डीएम ने कहा कि विभागीय स्तर पर मदद की जायेगी. उन्होंने पुलिस प्रशासन को दोषी वाहन चालक को पकड़ने का निर्देश दिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version