जिले के पांच प्रखंडों में आयोजित किये जायेंगे रक्त संग्रह शिविर

26, 27 और 28 जून को शिविर का होगा आयोन

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:58 PM
an image

नवादा कार्यालय.

बुधवार को सदर अस्पताल में पीरामल फाउंडेशन के बैनर तले जिला वेक्टर बोर्न डिजीज पदाधिकारी डॉक्टर आफताब कलीम की अध्यक्षता में जिला मलेरिया कार्यक्रम में (एनबीएस) रात्रि रक्त संग्रह से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गयी. बैठक में यह घोषणा की गयी कि जून के अंतिम सप्ताह 26, 27 औा 28 जून को जिले के पांच प्रखंडों में शिविर संचालित किये जायेंगे. जिले के अन्य प्रखंडों में फ्री एक्टिविटीज संचालित किया जायेगा. बैठक में नरहट, मेसकौर, काशीचक, कौवाकोल, नवादा शहरी क्षेत्र, नवादा ग्रामीण क्षेत्र मे कार्यक्रम को संचालित किया जायेगा. दो साइट बनाये गये हैं. प्रत्येक प्रखंडों में दो-दो गांव को चिह्नित किया गया है. सेंटीमेंटल साइट और रेंडम साइट. प्रत्येक साइटों से तीन सौ सैंपल इकट्ठा किये जायेंगे. नरहट प्रखंड के लिए खानमा गांव और पुनौल बेलदारी, मेसकौर प्रखंड के लिए कटघरा औऱ मेसकौर मार्केट, काशीचक प्रखंड के लिए लखबिगहा और जगदीशपुर, कौआकोल प्रखंड के लिए कौआकोल और नवाडीह, नवादा रोलर के लिए समय और खराट, नवादा अर्बन के लिए मिर्जापुर, गोवर्धन मंदिर, अंसार नगर और गुणमा को चिह्नित किया गया है. इन सभी जगह पर रात्रि रक्त संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में जिला वेक्टर बोर्न डिजीज पदाधिकारी डॉक्टर आफताब कलीम के साथ-साथ पिरामल फाऊंडेशन मोहम्मद आरिफ, मलेरिया कार्यक्रम के कुमार जय, जितेंद्र कुमार, रीना कुमारी व अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version