अफवाह फैलाने वालों पर होगी कारवाई

दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 5:21 PM

वारिसलीगंज.

दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शनिवार को शांत समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के अलावा पूजा समिति से जुड़े सदस्य व डीजे संचालक शामिल हुए. इस दौरान सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्निशमन यंत्र सहित सुरक्षा से जुड़े अन्य साधनों की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. आयोजन के दौरान डीजे बजाने व 10 बजे के बाद किसी तरह के कार्यक्रम पर पाबंदी लगायी गयी है. मौके पर मौजूद पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने कहा कि हरहाल में शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा मनाएं. पुलिस-प्रशासन हर कदम पर आपकी मदद को तत्पर रहेगी. इस अवसर पर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा, नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद अरुण प्रसाद, मुखिया राजकुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन, प्रभु प्रसाद, डाॅ गोविंद जी तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, महेश प्रसाद यादव, संजय यादव, शिव कुमार, नरेश पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version