Loading election data...

प्रत्येक घर से 30 रुपये प्रतिमाह देने के लिए प्रेरित करने का निर्देश

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:57 PM

रोह. शानिवार को रोह प्रखंड कार्यालय में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के फेज-2 की समीक्षा बैठक की गयी. बीडीओ नसरीन अंजुम समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुखिया और प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक घरों, प्रतिष्ठान व संस्थान से स्वच्छता शुल्क संग्रह के लिए जागरूकता अभियान का संचालन का निर्देश दिया गया. प्रत्येक घर से 30 रुपये प्रतिमाह के लिए परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में भीषण गर्मी में घटते भूमिगत जलस्तर के संरक्षण के लिए सार्वजनिक सोखता के साथ जेक्सन चेंबर के निर्माण के आदेश दिये गये. योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन किया जाना आवश्यक है. इसके लिए पंचायत स्तर पर पिट का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, इसके अलावा पंचायत के सभी वार्डों में प्रत्येक दिन ठोस व तरल कचरा का उठाव किया जायेगा. प्रखंड समन्वायक राहुल कुमार ने बताया की घर के अपशिष्ट पदार्थ को कैसे अलग-अलग रखेंगे इसके बारे में जानकारी दी. बताया कि घर के अपशिष्ट पदार्थों को अलग-अलग रखने के लिए प्रत्येक घर को एक नीला और एक हरा डिब्बा दिया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण में सभी को शौचालय की सुलभता उपलब्ध कराते हुए ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया था. अब लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अंतर्गत सभी गांवों को स्वच्छ एवं समृद्ध गांव बनाना है. सरकार के द्वारा उद्देश्य की प्राप्ति हेतु व्यापक योजना तैयार की गयी है. योजना क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत को अहम जिम्मेदारी दी गयी है. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव बनाने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version