13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरे कंगन व चूड़ियों की डिमांड अधिक

हरियाली तीज के लिए कर महिलाएं कर रही खरीदारी, बाजार में रौनक

हरियाली तीज के लिए कर महिलाएं कर रही खरीदारी, बाजार में रौनक नवादा नगर. सावन सुहागिनों के लिए खास है. इस महीने में हरे रंग की चूड़ियां व मेंहदी की मांग काफी बढ़ गयी है. इस महीने सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज करती हैं. शहर के मेन रोड, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड स्थित शृंगार की दुकानों व फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों में हरी-हरी चूड़ियों व मेंहदी की खूब बिक्री हो रही है. इस बार कड़ा स्टाइल की मांग ज्यादा है. इस बार हरी चुड़ियों से ज्यादा हरे कांच के कंगन की डिमांड है. हैप्पी होम शृंगार के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि कांच के कंगन छह से आठ पीस का सेट 100 से 500 रुपये में उपलब्ध है. प्लेन, फैंसी व फिरोजाबाद की चूड़ी, जयपुरिया लाहठी भी खूब बिक रही है. इसमें जयपुरिया लहठी व हरी चूड़ियां 250 से 750 रुपये तक उपलब्ध हैं. कांच की जेनरल चूड़ियां 20 से 30 रुपये पैकेट बिक रही हैं. तीज पर महिलाएं कर रहीं खरीदारी तीज को लेकर मेहंदी की जबरदस्त डिमांड है. इसकी कीमत 10 रुपये है. हरा नेल पॉलिश 20 से 30, हरी बिंदी पांच रुपये पैकेट से 50 रुपये पैकेट तक उपलब्ध है. दूसरी ओर शहर की कपड़ा दुकानों में भी हरे रंग की साड़ियों की बिक्री परवान पर है. कपड़ा शो रूम श्रीमान श्रीमति के मुकेश जैन लड्डू ने बताया कि इस बार सावन को लेकर हर रेंज की हरे रंग की साड़ियां और कपड़े मंगाये गये हैं. सेल भी अच्छा खासा होने वाला है. इसमें हर कंपनी के वस्त्र उपलब्ध हैं. हरे रंग की साड़ियों में 300 से स्टार्ट होकर चार हजार तक की साड़ियां उपलब्ध हैं. हरियाली तीज के लिए महिलाएं खरीदारी कर रही हैं. क्या कहते है ज्योतिष सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जायेगा. यह व्रत विशेष तौर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना को लेकर रखती हैं. इस व्रत में सोलह शृंगार का भी विशेष महत्व है. इस दिन माता पार्वती को सोलह शृंगार की सामग्री चढ़ाई जाती है. सुहागिन महिलाओं को खुद सोलह शृंगार कर पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से माता पार्वती का सुहागिनों पर विशेष आशीर्वाद मिलता है. धर्मेंद्र झा, ज्योतिषचार्य क्या कहते है डॉक्टर बाजारों में बिक रहे रेडीमेड मेहंदी में रसायन मिला होता है. इसमें कलर लाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. यह मेहंदी रिएक्शन भी कर सकती है. इसीलिए, ऐसी मेहंदी से सावधान रहें. यह मेहंदी कभी भी स्किन को खराब कर सकती है. हाथों में खुजली हो सकती है. इससे बचने के लिए प्राकृति की मेहंदी का इस्तेमाल करें. डॉ प्रभाकर सिंह, जेनरल फिजिशियन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें