Loading election data...

सड़क बदहाल, छठ घाटों पर पहुंचना होगा मुश्किल

प्रखंड के नारदीगंज अब्दलपुर सड़क मार्ग का हाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:45 PM

नारदीगंज. प्रखंड के नारदीगंज अब्दलपुर सड़क मार्ग बदहाल हो गयी है. इस मार्ग में वाहन को छोड़िए, पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है. यह सड़क मार्ग राजगीर बोधगया राजमार्ग से जुड़ा हुआ है, जो नारदीगंज थाना के समीप से अब्दलपुर गांव जाने वाली मार्ग में जुड़ा हुआ है. इस रास्ते का निर्माण हुए तकरीबन पांच वर्ष बीत चुके हैं. इस दौरान कई बार सड़क की हालत खराब हुई है. फिलहाल, तो स्थित यह है कि सड़क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुका है, जो बड़े हादसे का गबाह बन सकता है. पंचाने नदी स्थित अब्दलपुर पड़रिया छठघाट भी इसी मार्ग से जाया जाता है. जहां नारदीगंज बाजार, अब्दलपुर, पड़रिया, गोतराईन, शादिकपुर, मिर्चेगंज, गांव से हजारों की संख्या में छठवर्ती और उसके परिजन भगवान भास्कर को अर्ध देने के लिए पहुंचते हैं. सड़क मार्ग का हालत देख कर सभी लोग अचंभित हैं. लोगों का कहना है कि इस वर्ष इस रस्ते छठ घाट पर पहुंचना लोगों को बहुत मुश्किल होगा. इस सड़क मार्ग में बीआरसी भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अंचल कार्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पावरग्रिड आदि सरकारी संस्थान है. इसके अलावा अब्दलपुर समेत कई गांव के ग्रामीणों का आवागमन का मुख्य मार्ग है. हालत तब भयावह हो जाती है, जब एंबुलेंस व अन्य वाहनों पर मरीज अस्पताल ले जाने वक्त वाहन हिचखोले खाकर गुजरती है, तब लोग अपने इष्टदेव को याद कर पार करते हैं. इसके अलावा छोटी बड़ी वाहन भी आये दिन गुजरती है. स्कूली बच्चों के साथ आम राहगीरों को परेशानी बढ़ी हुई है. इस बाबत पूछने पर प्रशिक्षु बीडीओ फैज़ान अहमद ने बताया कि जल्द हीं इसका मरम्मत कर दी जायेगी. स्थानीय अरुण कुमार, सोनू कुमार, गुड्ड कुमार, निखिल कुमार समेत अन्य लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क की मरम्मत करने को लेकर आवाज बुलंद किया है, ताकि आम लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version