Nawada News : मुजफ्फरपुर में लड़की से बलात्कार के बाद हत्या के खिलाफ में निकाला प्रतिवाद मार्च

Nawada News : विभिन्न वामपंथी संगठनों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 2:27 AM

Nawada News : मुजफ्फरपुर में दलित लड़की के साथ बलात्कार व हत्या के खिलाफ विभिन्न वामपंथी संगठनों ने प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च में मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा देने, परिजनो की सुरक्षा की गारंटी देने, बलात्कार व हत्या के दोषी अपराधियों को गिरफ्तार करने, घर हो या कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षा देने आदि की मांग की गयी. भाकपा माले, ऐपवा, इंसाफ मंच के राज्यव्यापी आह्वान पर नवादा के आंबेडकर पार्क से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.

Nawada News : बेटी बचाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है

मार्च का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व ऐक्टू राज्य उपाध्यक्ष आरएन ठाकुर, भाकपा माले जिला सचिव भोला राम, ऐपवा सचिव सावित्री देवी व अध्यक्ष सुदामा देवी ने संयुक्त रूप से किया. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा मुजफ्फरपर में दलित लड़की के साथ घटित बलात्कार हत्या के साथ-साथ कोलकाता, उतरखंड की घटना से पूर समाज स्तब्ध है. भाजपा के राज में बलात्कारियों के मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. तथाकथित बेटी पढाओ, बेटी बचाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है.

Also Read : Muzaffarpur Murder Case: संजय राय गिरफ्तार, दलित लड़की की हत्या मामले का है मुख्य आरोपी

नेताओं ने तथाकथित सुशासन और विकास व कानून की राग अलापने वाली नीतिश-भाजपा की सरकार सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई है. नेताओं ने मांग की कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाए. प्रतिवादा मार्च में जिला कमेटी के सदस्य व कौआकोल सचिव दिलीप कुमार, रजौली दक्षिणी जिला परिषद सदस्य सह प्रखंड सचिव मेवालाल राजवंशी, रमेश पासवान, सुधीर राजवंशी, अनुज प्रसाद, अर्जुन पासवान, संपतिया देवी, विमल चौधरी, गजाधर मांझी, इंद्रदेव मांझी, दिनेश प्रसाद, सुरेंद्र कुमार प्रसाद अधिवक्ता, गंगाजली देवी समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल रहे.

Also Read : Nawada News : फर्जी चालान के साथ सात ट्रक और एक स्कॉर्पियो जब्त, पांच गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version