10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर का 45वां वार्षिकोत्सव शुरू

रामचरित मानस के पाठ में जुटे श्रद्धालु

नवादा सदर.

रामचरित मानस का पाठ मानव जीवन को धन्य बनाता है. उक्त बातों की परिचर्चा संकट मोचन मंदिर में आयोजत वार्षिकोत्सव समारोह में कही गयी. तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत पर मानस से सुंदर कांड व किसकिंधा कांड पर प्रवचन किया गया. धर्म व आस्था का बड़ा केंद्र जिला मुख्यालय के संकटमोचन मंदिर में 45वां वार्षिकोत्सव के मौके पर जिलेभर के लोग पहुंच रहे हैं. श्रीराम चंद्र जी महाराज के भक्त हनुमान का स्मरण करके लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की. सुबह में विशेष पूजा-अर्चना के साथ भगवान हनुमान का आरती वंदन किया गया. तय कार्यक्रम के अनुसार हनुमान साठिका व चालिसा का पाठ 11-11 बार किया गया. विभिन्न स्थानों के सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरूष मंदिर में हो रहे कार्यक्रमों में भाग लिया. वार्षिकोत्सव को लेकर आठ से 10 मई तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किये जा रहे हैं. मंदिर के महंथ स्वामी नकुल दास जी महाराज तथा बाबा नारायण देव जी ने कहा कि मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह की शुरूआत हो गयी है. अगले 10 मई तक विशेष पूजन-अर्चना व विभिन्न ग्रंथों का पाठ किया जायेगा.

सुबह से श्रद्धालुओं की रही भीड़:

संकट मोचन मंदिर में 8 से 10 मई तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम होने हैं. पहले दिन सुबह में सस्वर साठिका पाठ किया गया. मंदिर में होने वाले पूजा-अर्चना के लिए भक्तगण आये हुए थे. उत्साह के साथ लोगों ने मंदिर के स्थापना के 45 वर्ष पूरा होने का उत्सव मनाया. शाम में भजन संध्या का संगीतमय कार्यक्रम रखा गया है.

10 तक होंगे कार्यक्रम:

10 मई को हनुमान चालिसा का पाठ किया जायेगा. शाम में भजन कीर्तन होगी. आखिरी दिन हवन, पूजन के साथ ध्वजारोपण व प्रसाद वितरण भी किया जायेगा. अक्षय तृतीया को मंदिर की स्थापना हुई थी. मंदिर में विशेष रूप से शाम में बाल कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें