सैलानियों को अभी और करना पड़ेगा इंतजार

आज नहीं खुलेगा ककोलत जलप्रपात

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:02 PM
an image

रजौली. अनुमंडल समेत आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी व उच्च तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानी भीषण गर्मी से बचाव के लिए थाली थाना क्षेत्र स्थित ककोलत जलप्रपात के ठंडे झरने में स्नान कर गर्मी को दूर करने का शौक रखते थे. प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी अपने परिजनों के साथ पिकनिक स्पॉट ककोलत पहुंचकर गर्मी को मात दिया करते थे. उनलोगों के लिए एक निराशाजनक खबर है कि पूर्व से निर्धारित 15 जून से ककोलत जलप्रपात आमलोगों के लिए शुरू होना था. उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा. डीएफओ नवादा संजीव रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों अचानक आये बाढ़ ने ककोलत जलप्रपात के सौंदर्य को बिगाड़ कर रख दिया. वहीं, भीषण गर्मी के कारण ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है. डीएफओ ने कहा कि जल्द ही सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किये जाने के बाद आमलोगों के लिए ककोलत जल प्रपात का द्वार खोल दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version