विवाहिता की हत्या के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

करेंट लागाकर हत्या करने के बाद फंदे से लटका दिया गया था विवाहिता का शव

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:24 PM

पकरीबरावां. पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बीते 20 अप्रैल को दूरभाष पर सूचना मिली कि दिलखुश कुमार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी पूजा देवी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. इस संबंध में लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत चौरही गांव निवासी मृतका की मां नगीना देवी के आवेदन पर कांड संख्या -182/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि दिलखुश व उसके परिजनों ने मिलकर करेंट लगाकर पूजा की हत्या कर दी गयी है. फांसी लगाकर आत्महत्या करने का अफवाह उड़ाया गया. इस बीच साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि अनुसंधान में यह भी पता चला कि हत्या का पूरा प्लान दिलखुश के चाचा राधेश्याम सिंह के घर पर बना था और प्लान के अनुसार हत्या कर शव को गायब करने में राधेश्याम सिंह, इनकी पत्नी उर्मिला देवी और पुत्र नीरज कुमार ने सहयोग करते हुए अहम भूमिका निभायी. तीनों को थाना लाकर पूछताछ की गयी. इसमें पर्याप्त साक्ष्य पाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. कागजी प्रक्रिया पूरी कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version