प्राथमिकता के आधार पर शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्याें को कराएं पूरा : प्रेम कुमार

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के संचालन समिति की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:53 PM

नवादा कार्यालय. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के संचालन समिति की बैठक जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिला क्षेत्र के विधान परिषद व विधानसभा सदस्यों से शहरी निकाय क्षेत्र के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की प्राथमिकता सूची पर चर्चा हुई. सूची के आधार पर शहरी विकास से संबंधित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक सड़क, नाला, पार्क, पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइटिंग, हाइमास्ट लाइट, जल निकायों का जीर्णोद्धार, घाट का निर्माण आदि से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. बैठक में एमएलसी अशोक कुमार, विधायक विभा देवी, अरूणा देवी, नीतु कुमारी, प्रकाशवीर, जिप अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, नप हिसुआ के अध्यक्ष पूजा कुमारी, एसपी अभिनव धीमान के अलावे जिला प्रशासन के सभी अन्य आला अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version