कल नवादा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सीएम ककोलत व वारिसलीगंज के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:38 PM

नवादा कार्यालय.

गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत ककोलत व वारिसलीगंज प्रखंड में बनने वाले अडानी समूह के अंबुजा सीमेंट फैक्टरी स्थल का जायजा लेने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन तीन अगस्त को होगा. सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अंब्रीश राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन अगस्त को मुख्यमंत्री का आगमन निर्धारित है. इसके लिए हेलीपैड बनाने और अन्य जरूरी तैयारियों को शुरू कर दी गयी है.

ककोलत के पहले फेज के निर्माण का होगा उद्घाटन:

डीएम ने कहा कि थाली मोड़ से ककोलत की सड़क बनकर तैयार हो गयी है. वहां पर गेस्ट हाउस की व्यवस्था है. ककोलत जलप्रपात को बिहार का कश्मीर भी कहा जाता है. वहां आकर्षक ढ़ंग से सौंदर्यीकरण भी किया गया है. नये निर्माण में महिलाओं व पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है. ककोलत जलप्रपात अब आधुनिक लुक में दिखेगा. इस नये फेज के काम को देखने के साथ ही सीएम इसकी विधिवत उद्घाटन करेंगे.

तैयारी को लेकर दिया गया निर्देश:

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को पानी के टैंकर की व्यवस्था, कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल को हेलीपैड पूर्ण रूप से तैयार करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि दो हेलीपैड का निर्माण किया जाना है. एसडीओ, आरडब्लूडी व अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि हेलीपैड का रास्ता और बैरीकेडिंग को पूर्ण रूप से तैयार करा लेंगे. जेनरेटर की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था आदि के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम ने सीएम के आगवानी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रह जाये, इसके लिए हर विभाग को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. सिविल सर्जन को एंबुलेंस, डॉक्टर्स, नर्स के साथ जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के बारे में निर्देश दिया गया. जिला जन संपर्क पदाधिकारी को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित होर्डिंग, फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने सीमेंट फैक्ट्री स्थल का किया निरीक्षण:

जिलाधिकारी ने वारिसलीगंज प्रखंड में अडानी समूह के अंबुजा सीमेंट फैक्टरी की स्थापना को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. डीएम ने कहा कि सीमेंट फैक्ट्री निर्माण स्थल का निरीक्षण करने सीएम पहुंचेंगे. उपस्थित पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version