9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी तकनीक से जुड़कर किसान करें खेती, मिलेगा लाभ : डीएम

मशरूम से लेकर स्ट्राबेरी तक उपजा रहे नवादा के किसान

नवादा कार्यालय. जिला कृषि विभाग व आत्मा की ओर से दो दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया. मेला-सह-प्रदर्शनी की शुरुआत डीएम रवि प्रकाश व एडीएम चंद्रशेखर आजाद, वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार ने दीप जलाकर की. डीएम ने किसानों से नये तकनीक से जुड़कर खेती करने की सलाह दी. जिले के किसान अनाज के अलावा फल व सब्जियों की भी खेती कर रहे हैं. किसान प्रर्दशनी में इसका नजारा देखने को मिला. मेले की विशेष जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि मेला-सह-प्रदर्शनी दो दिनों तक आयोजित की जायेगी. जिले के सभी 14 प्रखंड के किसानो ने भाग ले रहे है. सभी प्रखंडो के प्रगतिशील किसानो ने कृषि, उद्यान, मिट्टी जांच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, जीविका के स्टाॅल के साथ-साथ अपने उत्पाद को भी प्रदर्शित किये. डीएम ने स्टॉलों का किया निरीक्षण कृषि विभाग से लगे किसान मेला-सह-प्रदर्शनी में डीएम रवि प्रकाश ने सभी स्टॉल में किसानो से जानकारी लेते हुए जरूरी सुझाव दिये. निरीक्षण के दौरान रजौली प्रखंड के प्रगतिशील किसान विरेंद्र राजवंशी के जी-09 केला, गोविंदपुर के प्रगतिशील किसान लल्लू प्रसाद के ब्रोकली, नरहट के जितेंद्र कुमार के काला चावल, काशीचक के रजनीश कुमार के कड़कनाथ मुर्गा व सोनानी मुर्गा, रोह के विनोद कुमार के फलदार पौधों की नर्सरी एवं औषधीय पौधा, अकबरपुर के राजीव रंजन सिन्हा के मशरूम के विभिन्न उत्पाद जैसे कि मशरूम की बरी, मशरूम पाउडर, मशरूम आचार, सिरदला के सुरेश प्रसाद के स्ट्राबेरी के लगाये गये स्टाॅल की जानकारी ली. किसानों को दी गयी तकनीकी जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक रविकांत चैबे ने रबी फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी दी. किसानों ने लगे विभागीय स्टाॅलों पर योजनाओं की जानकारी ली. इसके साथ स्टाॅलों से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का भी क्रय किया. मेल्रे में आगंतुक किसान कृषि यंत्रों के परिचालन, प्रयोग कर उनके उपयोग का जीवंत प्रदर्शन भी देखा. किसानों ने किया एक दूसरे से अनुभव साझा आयोजित मेला में आत्मा के अभिषेक रंजन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुन्दन किशोर आर्य, सहायक निर्देशक भूमि संरक्षण अशोक कुमार, अनुमण्डल कृषि रजौली डॉ अविनाश कुमार, सहायक निदेशक प्रेमलता कुमारी के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बीटीएम एवं एटीएम उपस्थित हुए. मंच संचालन कृषि समन्वयक सुरेन्द्र पाल एवं सहायक तकनीकी प्रबन्धक मनीष कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें