Loading election data...

गुणवत्तापूर्वक योजनाओं के कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करें अधिकारी : प्रभारी मंत्री

जिले के प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:55 PM

जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं हुई समीक्षा कार्य में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई फोटो-27- अधिकारियों के साथ बैठक करते जिले के प्रभारी मंत्री व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम सदर विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिला ग्रामीण अभिकरण भवन में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसमें मंत्री ने बिहार सरकार की ओर संचालित जिले में चल रही कई विकास व कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिन योजनाओं के कार्यों में उदासीनता पायी गयी. इससे संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबंधित कार्यो में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के तत्परता दिखाएं. कोई भी योजना हो, उसे समय सीमा के अंदर पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के प्रति सक्रिय रहें. अन्यथा उदासीनता, लापरवाही बरतने या गड़बड़ी करने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. चाहे कोई भी हो. अधिकारियों को लगायी फटकार: इस क्रम में प्रभारी मंत्री ने बारी-बारी से खाद आपूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, योजना व कार्य विभाग, नगर आवास विभाग, प्रधानमंत्री सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा, मुख्यमंत्री सड़क सेतु योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल-जल योजना, नाली गली पक्कीकरण, जल जीवन हरियाली, पीएचइडी, माइनिंग विभाग, विद्युत विभाग, पथ निर्माण विभाग, जन कल्याण विभाग, मनरेगा, पीएम आवास योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग, आपदा, कृषि विभाग आदि विभाग के अंतर्गत चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान जिन योजनाओं में उदासीनता पायी गयी. इससे संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय सीमा के अंदर सभी कार्य को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा. वहीं विकास योजनाओं से कोई समझौता नहीं होगा. इसमें गड़बड़ी करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री सड़क, मुख्यमंत्री पुल-पुलिया,सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. समय समय पर अधिकारी कार्य की गुणवत्ता की जांच कर इसकी रिपोर्ट देनी होगी. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,केसीसी का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जायेगा. इधर, खबर लिखे जाने तक बैठक में विभागों का समीक्षा जारी रही. बैठक में श्रम संसाधान मंत्री संतोष कुमार सिंह, सांसद मनोज कुमार, पूर्व मंत्री सह चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, एमएलसी जीवन कुमार सिंह, एमएलसी निवेदिता सिंह, एमएलसी अशोक पांडेय, सासाराम विधायक राजेश कुमार, दिनरा विधायक विजय मंडल, जिलाधिकारी नवीन कुमार, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सहित कई विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version