किऊल-गया रेलखंड की चार जोड़ी ट्रेनें फिर 28 फरवरी तक की गयीं रद्द

महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज में रैक भेज दिये जाने के कारण लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:27 PM

जिलेवासियों को आवागमन में होगी परेशानी फ़ोटो कैप्शन प्रतिनिधि, नवादा नगर किऊल-गया रेलखंड पर गुरुवार से रद्द की गयी ट्रेनों का परिचालन सुचारू ढंग से शुरू नहीं होने से जिले के रेल यात्रियों में नाराजगी है. फजीहत झेल रहे यात्रियों को अभी फिलहाल सहूलियत नहीं मिलने जा रही है. एक बार फिर से रद्द ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. यहां बता दे कि गया जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात का पुनर्विकास किया जा रहा था. इस विस्तारीकरण के लिए 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया था. इसे लेकर 24 नवंबर से जारी मेगा ब्लॉक सात जनवरी तक रहा. इस कारण इस रेलखंड की आठ ट्रेनों का परिचालन बाधित था. दोबारा यह आदेश 16 जनवरी बढ़ा दिया. इसके अब फिर से रद्द की गयी चार जोड़ी ट्रेनों को 17 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया. इतने लंबे समय तक रेल परिचालन बाधित रहने तथा रेल यात्रियों के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने से केजी रेलखंड के लिए बेहद कष्टकारी है. इन ट्रेनों का परिचालन बेहद अदूरदर्शी तरीके से रद्द किये जाने का भी खामियाजा यात्रियों को झेलना पड़ा. बहरहाल, अब एक बार फिर से ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया है. जिसमें दो फास्ट पैसेंजर व छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया गया था. इसे लेकर सरकारी सेवारत ज्यादातर दैनिक यात्रियों के सामने टाइमिंग की काफी खींचतान हो रही जबकि आम यात्रियों को भी भारी कष्ट उठाना पड़ रहा है. यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब यात्री पहले से ही गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 और 7 के पुनर्विकास कार्य के कारण 45 दिनों के मेगा ब्लॉक से प्रभावित थे. 24 नवंबर से 7 जनवरी तक चले इस मेगा ब्लॉक ने पहले ही यात्रियों को काफी परेशानी में डाल रखा था. इन ट्रेनों को रद्द किये जाने से तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, काशीचक और शेखपुरा तक जाने वाले दैनिक यात्री हमेशा ही कार्यालय पहुंचने में लेट हो रहे है. इधर, 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर और 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर तथा किऊल से गया के लिए सुबह परिचालित 03627 किऊल-गया पैसेंजर का रद्द रहना भी काफी कष्टप्रद साबित हो रहा है. हालांकि इन जरूरी ट्रेनों के अलावा भी अन्य ट्रेनों का रद्द रहना यात्रियों पर भारी पड़ने वाला है. कुछ लोगो ने बताया कि महाकुंभ मेला के लिये प्रयागराज में रैक भेज दिये जाने के कारण रैक की उपलब्धता नहीं हो रही है. 28 फरवरी तक रद्द ट्रेनें 53631 झाझा-गया पैसेंजर. 53632 गया-झाझा पैसेंजर. 53634 गया-किऊल पैसेंजर. 53635 किऊल-गया पैसेंजर. 53636 गया-किऊल पैसेंजर. 53627 किऊल-गया पैसेंजर. 53615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर 53616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version