16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद मिले कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मियों के वेतन पर लगी रोक

डीएम ने अकबरपुर व रजौली के सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण

नवादा कार्यालय. जिले के अकबरपुर प्रखंड कार्यालय में गंदगी व पशु देखकर डीएम रवि प्रकाश भड़के उठे. उन्होंने कहा जरूरी सुविधाएं बनाना सुनश्चित करें. शनिवार को डीएम ने रजौली के अलावा अकबरपुर प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान मिली गड़बड़ियों के लिए अधिकारियों व कर्मियों को फटकार लगायी. वहीं, सभी सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. डीएम रवि प्रकाश ने अकबरपुर कार्यालय का निरीक्षण के दौरान कार्यालय का स्पष्ट बोर्ड प्रदर्शित नहीं होने पर बीडीओ को कहा कि कार्यालय के बाहर स्पष्ट कार्यालय बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें. प्रखंड परिसर में पहुंचते ही दिखी गड़बडी पर डीएम ने खूब फटकार लगायी. मवेशियों का प्रवेश, गंदगी का जमाव व प्रखंड परिसर का दीवाल काफी गंदगी होने पर सख्त नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई व अनाधिकृत मवेशियों को प्रवेश वर्जित करने का निर्देश बीडीओ को दिया. डीएम ने प्रखंड परिसर की दिवार जर्जर होने पर बीडीओ गीता कुमारी को एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव देने को कहा व गिरी हुई दीवार की मरम्मत करना, प्रखंड कार्यालय परिसर का जमीन चिह्नित व चहारदीवारी निर्माण करने आदि के बारे में निर्देश दिये. कर्मियों के जर्जर क्वाटर बनाने का दें प्रस्ताव प्रखंड परिसर में कर्मियों, अधिकारियों के लिए जो आवास बनाये गये हैं. उन्हें चिह्नित करते हुए जर्जर भवन अनुपयुक्त भवनों को ध्वस्त करने का प्रस्ताव देने को कहा. वहीं, प्रखंड परिसर में गंदे प्लास्टिक यत्र-तत्र फैला हुआ था, जिस पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई अकबरपुर को निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि प्लास्टिक पर बैन लगाते हुए इस पर आवश्यक कार्रवाई करें. बंद कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों का वेतन बंद निरीक्षण के क्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय, मनरेगा पीओ व आवास सहायक पर्यवेक्षक के कार्यालय बंद पाये गये. जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण का मांग करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया. आरटीपीएस काउंटर पर चार कार्यपालक सहायकों का प्रतिनियुक्ति में मात्र एक कार्यपालक सहायक शंभू कुमार मौजूद थे, शेष तीन कार्यपालक सहायक अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया. अस्पताल की व्यवस्था पर भड़के, कहा मरीजों को नहीं को दिक्कत जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया कि गर्भवती महिलाओं की जांच बरामदे पर ही की जा रही है. काफी भीड़ के कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. डीएम ने चिंता एवं खेद प्रकट करते हुए उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर को निर्देश दिया गया कि अस्पताल भवन के बायीं ओर गर्भवती महिलाओं के लिए प्रतीक्षा करने के लिए अस्थायी शेड का निर्माण किया जाएं. वहीं, एएनसी जांच के क्रम में पीने का पानी, गर्भवती महिलाओं के लिए कुर्सी एवं अन्य सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित करें. अस्पताल परिसर में जर्जर भवन को ध्वस्त करने हेतु प्रस्ताव देने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. इस दौरान गोपनीय शाखा प्रभारी, बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें