Loading election data...

सीओ, एमओ, सीडीपीओ व बीएओ से स्पष्टीकरण

डीएम ने कौआकोल प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:21 PM

कौआकोल.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को नवादा के डीएम प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कौआकोल पहुंचकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया है, निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कार्यालय में व्याप्त गड़बड़ियों पर काफी रोष जताया व कर्मियों को कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया है, अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय, प्रखंड पंचायत कार्यालय, बीआरसी, प्रखंड कृषि कार्यालय, मनरेगा, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र एवं पीएचसी आदि का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिशा निर्देश दिया है. सूचना के बावजूद अंचल अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए हैं. जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी का स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक वेतन बंद करने का भी आदेश दिया गया है. डीएम ने कहा कि विभागीय कार्यों में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों से पूरी ईमानदारी से जनहित कार्यों का निपटारा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद डीएम ने प्रखंड के धरोहर के रूप में स्थापित जेपी आश्रम सोखोदेवरा पहुंचकर वहां जेपी निवास, केवीके आदि का अवलोकन किया. मौके पर डीएम के स्टेनो आनंद किशोर, बीडीओ सुनील कुमार चांद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version