30 सितंबर तक योजना के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य करें पूरा : डीएम
आकांक्षी जिले से संबंधित विकास कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश
नवादा कार्यालय. आकांक्षी जिला से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में की गयी. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि पूरे देश भर में 112 आकांक्षी जिलों में बिहार के 13 जिले शामिल हैं. इसमें नवादा जिला भी एक है. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आप सभी तन्मयता के साथ कार्याें का निष्पादन करेंगे, ताकि नवादा जिले को तीव्र गति से विकसित किया जा सके. उन्होंने बताया कि मुख्यतः 05 विषयगत क्षेत्र है जिसमें स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, सामाजिक विकास-वित्तीय समावेशन, कौशल विकास व आधारभूत संरचना विषयों के अंदर 49 इंडिकेटर्स पर जिले में विकास कामों को गति दिया जा रहा है. स्कूलों में सुधारी व्यवस्था:
डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आकांक्षी जिला अंतर्गत स्कूलों में बिजली, पानी व शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं. इन्हे समय से पूरा करना है. स्कूलों में इंफ्रास्ट्रेक्चर की सुविधा को दुरूस्त करना है.
शत-प्रतिशत लक्ष्य को करें पूराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है