13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण, अतिक्रमणवाद, जमीन विवाद जल्द निपटाएं : डीएम

जिलास्तरीय समन्वय समिति व तकनीकी विभाग की हुई बैठक

नवादा कार्यालय. विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं व किये जा रहे विभिन्न कार्याें की गहन समीक्षा को लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. डीआरडीए सभागार में जिलास्तरीय समन्वय समिति व तकनीकी विभाग से संबंधित बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गयी. डीएम ने निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्याें के प्रगति के समीक्षा की. डीएम ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए कहा. उन्होंने सभी सीओ को लंबित चल रहे भू-अधिग्रहण, अतिक्रमणवाद, भूमि विवाद, राजस्व, आपदा और उनके स्तर से किये जाने वाले कार्याें पर संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों में गति लाने को कहा. डीएम ने तकनीकी विभाग के पदाधिकारी को योजना को चलाने में आ रही समस्या विशेष तौर पर भूमि उपलब्धता या भूमि संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र या अन्य समस्या से अवगत कराने को कहा. उन्होंने सभी तकनीकी विभागों से संबंधित अधिकारियों को कहा कि अवसंरचना निर्माण और अन्य निर्माण कार्याें से संबंधित योजनाएं अत्यन्त ही महत्वपूर्ण हैं. इसलिए सभी संबंधित तकनीकी अधिकारी स्थानीय प्रशासन से समन्वय करते हुए समय के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्याें को पूर्ण करेंगे. बैठक में डीडीसी, एडीएम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एसडीओ सदर, रजौली, गोपनीय प्रभारी, सहायक डीएफओ, डीसीएलआर रजौली,नवादा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी डीपीआरओ, सभी बीडीओ, सीओ के साथ-साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें