हरिश्चंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्रिकेट मैच का होगा आयोजन
नवादा में गणतंत्र दिवस के साथ जिला स्थापना दिवस की चल रही तैयारी
नवादा कार्यालय. जिले में गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस समारोह को मनाने की तैयारी शुरू हो गयी हैं. इस संबंध में डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान समारोह को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. राजकीय समारोह हरिश्चंद्र स्टेडियम में होगा. यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. आठ प्लाटून की सलामी के साथ बैंड पार्टी की विशेष व्यवस्था होगी. इस अवसर पर विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी, जिनमें जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जायेगा. इसके लिए तैयारी करने को कहा गया है. वहीं, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. संध्या पांच बजे से सात बजे तक नगर भवन में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को डीएम प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित करेंगे. इसके अलावा, हरिश्चन्द्र स्टेडियम में फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन भी होगा. प्रभातफेरी और सफाई पर विशेष जोर: डीइओ को कक्षा आठ से ऊपर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसके लिए तैयारी करने की बात गही गयी. शहर की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. जिला स्थापना दिवस का भी मनेगा उत्सव: गणतंत्र दिवस के साथ-साथ जिला स्थापना दिवस का भी उत्सव मनाया जायेगा, जो नवादा के इतिहास और विकास की झलक प्रस्तुत करेगा. बैठक में डीडीसी, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ अखिलेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय, जिला भूअर्जन पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है