पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए मिला प्रशिक्षण
22 सितंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान
गोविंदपुर. पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर के सभागार में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशिकांत कुमार के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी कर्मियों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. पल्स पोलियो अभियान 22 सितंबर से शुरू होगा. यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशीकांत कुमार ने बताया कि पोलियो जैसी संक्रामक बीमारियां का खतरा तब तक समाप्त नहीं हो सकता, जब तक इसका उन्मूलन न हो जाए. इसलिए पल्स पोलियो अभियान की निरंतरता बेहद जरूरी है. इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी कर्मी घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायेंगे. उन्होंने कहा कि कई बच्चों के माता-पिता व अभिभावक पोलियो की खुराक दिलाने से कतराते हैं. उन्होंने कहा कि पोलियो की खुराक पिलाने से उनके बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. अभिभावक व माता-पिता को समझना होगा कि पोलियो की खुराक बच्चों को ना पिलाना, उनके बच्चों को स्थायी रूप से अपंग का कारण बना सकता है. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशीकांत कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर सुकेश कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक अनी रोशन, काउंसलर कुंदन कुमार, एसटीएस अखिलेश कुमार, पीएमडब्ल्यू जितेंद्र कुमार के अलावा सभी आशा, आशा फैसिलिटेटर व आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है