10 लाख की डुप्लीकेट किताब बरामद
फोटो कैप्शन- बरामद डुप्लीकेट किताब
भारती भवन एवं एस चांद पब्लिकेशन की किताबों की डुप्लीकेट प्रति बाजार में बेची जा रही थी फोटो कैप्शन- बरामद डुप्लीकेट किताब प्रतिनिधि, नवादा नगर भारती भवन पब्लिक की नकली किताबों के गोरखधंधे का खुलासा उस वक्त हुआ, जब दिल्ली से भारती भवन के अधिकारियों ने नवादा पहुंचकर इस संबंध में एसकेएम काॅलेज के पास एक घर में छापेमारी की. नगर थाना अंतर्गत छापेमारी कर करीब 10 लाख रुपये की किताब बरामद की है तथा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भारती भवन किताब कंपनी के प्रबंधक जेसी ने बताया कि कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि भारती भवन की किताब एमबीडी की डुप्लीकेट किताब धड़ल्ले से बेची जा रही है. इसके बाद मंगलवार को नवादा पहुंच कर नगर थाना की मदद से उक्त चिह्नित स्थल न्यू एरिया के अलावे दो जगहों पर और छापेमारी की गयी. वहां से एक क्लास से लेकर 10वीं क्लास तक के एस चांद, एमबीडी के लाखों रुपये की किताब बरामद की गयी. देर शाम की गयी छापेमारी में भारती भवन के अधिकारी के साथ नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार के अलावा दर्जनों पुलिस महिला पुलिस मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है