मेसकौर प्रखंड उपप्रमुख के लिए चुनाव में पक्ष व विपक्ष को मिले बराबर वोट
प्रतिनिधि, मेसकौर
रजौली अनुमंडल में शनिवार को मेसकौर प्रखंड उपप्रमुख पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. चुनाव में गोरेलाल चौधरी उपप्रमुख पद के लिए चुने गये. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल अधिकारी आदित्य कुमार पीयूष की देखरेख में चुनाव कराया गया. उपप्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार गोरेलाल चौधरी और राधिया देवी दौड़ में थीं. वेटिंग में दोनों को बराबर वोट आये. यानि 7-7 मत मिले. फिर निर्वाची अधिकारी की पहल के बाद टॉस माध्यम से उपप्रमुख पद का चुनाव हुआ. इसमें गोरेलाल चौधरी को विजयी घोषित किया गया. उप-प्रमुख की कुर्सी के लिए रस्साकशी तीन महीने से चल रही थी. नियम के अनुसार यह चुनाव 16 जनवरी को होनेवाली थी, लेकिन एक पक्ष के समिति सदस्य जिनकी संख्या आठ थीं, वो चुनाव के दिन शामिल नहीं हुए. संख्या कम रहने के कारण उपप्रमुख सोनी देवी की कुर्सी छीन गयी. फिर नये स्तर से चुनाव कराने के लिए 13 अप्रैल की तिथि तय किया गया. इस अवधि में पदधारी सीट बचाने में जुटे थे, तो असहमत सदस्य कुर्सी गिराने के लिए भीषण गर्मी में राजनीतिक चौकड़ी करने में जुटे थे. पर गोरेलाल चौधरी को किस्मत ने साथ दिया और वे उपप्रमुख कि कुर्सी पाने में सफल रहे. नये उपप्रमुख गोरेलाल चौधरी ने कहा कि पूरे निष्ठा के साथ मेसकौर प्रखंड का विकास किया जायेगा. विजय प्राप्त करने के बाद गोरेलाल चौधरी को उनके समर्थको ने फूल-मला से लाद दिया.