आखिरी दिन किसी ने भी नहीं लिया नाम वापस, आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Election date April 19

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 10:53 PM
an image

चुनाव चिह्न जारी, उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

फोटो- प्रेसवार्ता करते अधिकारी़ प्रतिनिधि, नवादा

नाम वापसी के आखिरी दिन तक किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं किया. नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अंतिम रूप से बचे हैं. 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में इन्ही प्रत्याशियों के बीच टक्कर होगी. उक्त बातें सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह डीडीसी दीपक मिश्रा ने कहीं. उन्होंने कहा कि दो अप्रैल तक नाम वापसी की आखिरी तिथि थी. अंतिम समय तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं किया है. इस प्रकार से अंतिम रूप से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गये हैं. बता दें कि 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था़ इनमें से नौ प्रत्याशियों का नामांकन त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया है़

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य की पार्टी से तीन उम्मीदवार : मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी से भाजपा के विवेक ठाकुर, राजद के श्रवण कुमार और बसपा के प्रत्याशी रंजीत कुमार चुनावी मैदान में हैं. साथ ही रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के रूप में आनंद कुमार वर्मा, गनौरी पंडित व गौतम कुमार बबलू मैदान में शेष बचे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुंजन कुमार व विनोद यादव चुनाव लड़ेंगे. 18वीं लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के नाम वापसी के बाद आठ प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. समय सीमा समाप्त होते ही शेष बचे उम्मीदवार वोटरों से संपर्क साधने के लिए तूफानी दौरा शुरू कर दिये हैं.

ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में

1. रंजीत कुमार बहुजन समाज पार्टी

2. विवेक ठाकुर भाजपा

3. श्रवण कुमार राजद

4. आनंद कुमार वर्मा भारत, जन जागरण दल

5. गनौरी पंडित, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया

6. गौतम कुमार बबलू, भागीदारी पार्टी

7. गुंजन कुमार

8. विनोद यादव

Exit mobile version