पौधा लगाकर बड़ा करें, ऑक्सीजन और फल मिलेगा : कृषि पदाधिकारी

नगर थाना प्रभारी ने थाना परिसर में कृषि पदाधिकारी ने कृषि कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:33 PM

साहिबगंज. पौधा लगाकर उसकी सेवा करके बड़ा करें. ऑक्सीजन और फल मिलेगा. यह बातें जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने कही. गंगा मिशन कोलकाता की ओर से गंगा हरित ग्राम अभियान के तहत गुरुवार को सातवें दिन भरतिया रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर ने पौधा वितरण किया गया. मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता थे. जिला कृषि पदाधिकारी ने 107 स्कूली छात्रों, शहरवासियों को फलदार, छायादार, इमारती लकड़ी लगाने की विधि बतायी. कहा कि पेड़-पौधे लगाना पुण्य कार्य है, जितना ज्यादा पेड़ पौधा लगायेंगे, उतना ज्यादा वातावरण हरा भरा रहेगा. किसान अपने खेतों में भी जगह-जगह पेड़ लगायें और उसे बड़ा करें.फल-फूल के अलावा ऑक्सीजन मिलेगा. नगर थाना प्रभारी ने कहा कि पेड़ पौधा कम होने से इसका असर वातावरण में पड़ रहा है. प्रचंड गर्मी और कम बारिश इसका उदाहरण है. स्कूली बच्चों की पढ़ाई के साथ अपने घर मुहल्ले शहर को हरा-भरा रखें. जिला कृषि पदाधिकारी व नगर थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं, शहरवासियों को आम, अमरूद, कटहल, नींबू, अनार, बेल, मोहगनी, अर्जुन और नीम का पौधा दिया. गंगा मिशन की ओर से पौधे देकर सम्मानित किया गया. नगर थाना प्रभारी ने थाना परिसर में और जिला कृषि पदाधिकारी ने कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर सुशील भरतिया, रत्न अग्रवाल, सुरेश निर्मल, प्रमोद शर्मा, राजस्थान इंटर विद्यालय शिक्षक, संजय पटेल, बबलू चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version