16 जनवरी से जिला व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी करेंगे कलमबंद हड़ताल
संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय
नवादा/हिसुआ. जिला व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी 16 जनवरी से कलमबंद हड़ताल करेंगे. इसको लेकर संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक कर कर्मचारियों ने सहमति जतायी. जगह-जगह पर पोस्टर लगाये और पोस्टर लेकर नारा लगाते हुए अपनी आवाज बुलंद की. जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा और जिला सचिव रत्नानंद झा ने बताया कि बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ, मुख्य शाखा पटना के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल है. वेतन विसंगतियों को जल्द दूर करने, सभी तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति, शत-प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली, विशेष न्यायिक कैडर मांगों को लेकर हड़ताल की जायेगी. अधिकारियों और कर्मियों ने मांग समर्थन में एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया़ उन्हों ने जगह-जगह पर पोस्टर लगाने, नारा बुलंद करने और प्रचार-प्रसार का काम किया. मौके पर उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, उपसचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष सईद जैकी हैदर, प्रवीण कुमार, मीडिया प्रभारी रवि शंकर सहित जिला शाखा के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है