Loading election data...

चैती छठ पर्व को लेकर नहाय-खाय कल, सभी तैयारी पूरी

झिकरुआ सूर्यनारायण सज धज कर तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:58 PM

फ़ोटो- कैप्शन- झिकरुआ सूर्यनारायण मंदिर. नरहट (नवादा). हिसुआ खनवां पथ पर सड़क किनारे झिकरुआ गांव स्थित प्रसिद्ध सूर्यनारायण मंदिर में धूमधाम से चैती छठ महापर्व की तैयारी की जा रही है. छठ पर्व को लेकर मंदिर को रंग बिरंगे-बल्बों से सजाया गया है. मंदिर के चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर में बने विशाल तालाब को दो समरसेबल मोटर के सहारे साफ पानी लबालब भरा गया है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जे के सिंह ने बताया कि छठ पर्व में सेवा भावना से संत निरंकारी मिशन ब्रांच हिसुआ के सेवादल के करीब साठ की संख्या में भाई बहन ने ब्रांच के मुखी मदन शर्मा के नेतृत्व में मंदिर परिसर एवं तालाब की साफ-सफाई की. अध्यक्ष ने इस कार्य के लिए निरंकारी मिशन से जुड़े सेवादल की तारीफ की और कहा कि निरंकारी सदगुरु का मिशन से जुड़े लोग ईमानदारी पूर्वंक आदेश निर्देश का पालन कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ ही चैती छठ महापर्व का शुरुआत हो जायेगी. शनिवार को लोहंडा और रविवार को पहली डूबते सूर्य को अर्घ और सोमबार सुबह उगते सूर्य देवता को अर्घ दान दिया जायेगा. झिकरुआ सूर्यनारायण मंदिर पर्यटन स्थल में शामिल है. इसलिए मंदिर परिसर में शौचालय, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था बनी हुई है. तालाब में व्रतियों के सुविधा के लिए सीढ़ी बनी हुई है, जिससे अर्घ देने में सहूलियत होती है. मंदिर कमेटी के लोग छठ पर्व के लिए आये श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखते हैं.

Next Article

Exit mobile version