जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में आज उमड़ेगा जनसैलाब

प्रथम सोमवारी आज, रंग-बिरंगी रोशनी से सजाये गये शहर के मंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:06 PM

फोटो कैप्शन – सावन को लेकर सजाया गया मंदिर.

प्रतिनिधि, नवादा नगर

जिले में सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हो रही है. इसे लेकर मंदिरों को सजाया जा रहा है. सावन का पहला दिन और पहली सोमवारी होने के कारण शिव भक्तों में काफी उत्साह है. शिवमंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक को लेकर उमड़ने वाले भक्तों की भीड़ के मद्देनजर शहर से लेकर गांव तक में शिवमंदिरों की साफ-सफाई, रंग बिरंगी रौशनी से मंदिर सजाये गये हैं. शिव मंदिरों के पूजा कमेटी के सदस्य मंदिरों की सजावट और व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. शहर के प्राचीन पंचमुखी शोभनाथ शिव मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा शहर के प्रसिद्ध गोवर्धन मंदिर अहले सुबह श्रद्धालु पहुंचते है. पूजा करने, नियमित रूप से श्रद्धालु अहले सुबह लगभग चार बजे से ही जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचने लगते हैं. उस वक्त आसपास अंधेरा होने के बाद भी बड़ी संख्या में भक्त शिव मंदिर तक पहुंचते हैं. इसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल होती है. इसके मद्देनजर मंदिर के पुजारी विजय पांडेय ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवानों के तैनाती की व्यवस्था करने की मांग की है. साहेब कोठी शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के मद्दे नजर मंदिर कमेटी के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस मंदिर में श्रद्धालु की काफी भीड़ उमड़ती है. सुबह में जल लाकर भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. इसी तरह से शहर के जीआरपी शिव मंदिर, आरपीएफ शिव मंदिर, नगर थाना शिव मंदिर, गोला रोड शिव मंदिर, स्टेशन रोड शिव मंदिर, न्यू एरिया पातालपुरी शिव मंदिर के आलावा अन्य शिवालयों में सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना को जुटती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version