रजौली.
मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट स्कूल के बगल में डिजनीलैंड मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला बच्चों व महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर परिजनों के साथ खुशी के पल बिता रहे हैं. बीते मंगलवार की रात्रि सीओ मो गुफरान मजहरी व अपर थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार मेला पहुंचकर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया. साथ ही मेला के व्यवस्थापक रंजीत साव व सहयोगी मनीष कुमार को आवश्यक निर्देश दिये. सीओ ने कहा कि मेले में पार्किंग से लेकर आने एवं जाने तक की व्यवस्था ठीक है. मेले में लोगों की सुरक्षा एवं शरारती तत्वों की गतिविधियों को लेकर लगभग एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सीओ ने कहा कि मेला व्यवस्थापक को अपने वालंटियर को एक आइकार्ड गले में लगाकर रखने का निर्देश दिया गया है.ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, आसमान तारा व रिल्स मेकर बना आकर्षण का केंद्र:
डिजनीलैंड मेला में मेला का संचालन 23 जून तक किया जाना सुनिश्चित है. मेले का आयोजन प्रत्येक दिन शाम चार बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जा रहा है. मेले में आमलोगों के लिए नौका, आसमान तारा अर्थात तारामाची, ड्रैगन ट्रेन व ब्रेक डांस, बच्चों के लिए मिक्की माउस व जम्पिंग स्टॉल के अलावा छोटे-छोटे कई प्रकार के झूले की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है