नवादा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता हुआ साफ : विवेक ठाकुर

विकसित नवादा के संकल्प में एक कदम और आगे किया गया काम : विवेक ठाकुर

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:59 PM

नवादा सदर. भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा-जमुई पथ पर नवादा शहर स्थित रेलवे गुमटी पर हर रोज लगने वाली भीषण जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी. नवादा स्टेशन के समीप लेवल क्रॉसिंग संख्या 33/बी1 पर आरओबी के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने राज्यांश के 75.38 करोड़ रुपये व रेलवे अंश 99.05 करोड़ रुपये सहित कुल 174.43 करोड़ रुपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. नवादा सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने हमारे आग्रह पर पूर्व में ही आरओबी. निर्माण के लिए अपनी सहमति दे दी थी. लेकिन बिहार सरकार की अंश राशि पर सहमति लंबित थी. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री से लगातार पिछली दोनों मुलाकात में प्राथमिकता के आधार पर नवादा आरओबी के निर्माण के लिए राज्य अंश की राशि पर सहमति देने के लिए आग्रह किया था. आज वह पूर्ण हुआ, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस संवेदनशील निर्णय के लिए समस्त नवादा वासियों की तरफ से हृदय से आभार है. हम सभी विकसित नवादा के संकल्प में एक कदम और आगे बढ़े हैं. सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि यह नवादा का बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे अब मंजूरी मिली है. इस निर्णय से नवादा की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा. नवादा वासियों ने इस पर खुशी जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version