राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए संतोष कुमार वर्मा
शिक्षा मंत्री ने किया पुरस्कृत
कैप्शन- पुरस्कार प्राप्त करते संतोष कुमार वर्मा.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
शिक्षक दिवस के अवसर पर इंटर विद्यालय आंती के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने सम्मानित किया. नरहट चांदनी चौक के रहनेवाले मुकेश कुमार वर्मा और मुसाफिर प्रसाद व धनवंती देवी के पुत्र संतोष कुमार वर्मा को शिक्षा खेल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट उपलब्धि के लिए यह सम्मान दिया गया. वर्ष 2001 में पहली बार खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं, 2004 से कोच व रेफरी के रूप में कार्य कर रहे हैं. अब तक सैकड़ों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करवायें हैं, जिसमें पांच बार राष्ट्रीय पदक भी प्राप्त है. हजारों खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग दिलवाए हैं. इसमें कई दर्जनों बार विजेता और उपविजेता होने का गौरव प्राप्त है. चाहे खेल हो या शिक्षा आज तक किसी भी खिड़की से एक रुपया भी फीस के रूप में नहीं लिए हैं. वहीं, विद्यालय की बात की जाए तो विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच अनुशासन बनाये रखने में इनका अहम योगदान होता है. विद्यालय में पौधारोपण, विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता, जागरूकता कार्यक्रम, हुनरबंद बच्चों को जिलास्तर व राज्यस्तर पर पहुंचाना, नवाचार, खेल-खेल में पढ़ाई, गतिविधि के माध्यम से पढ़ाई, रोचक असेंबली, मोटिवेशनल क्लास वही सामाजिकता की बात की जाए, तो गांव-गांव घूम कर युवाओं के लिए क्लब का निर्माण, नशा मुक्ति रैली, साइकिल रैली, मैराथन रेस आदि का कार्यक्रम इनके द्वारा कराया जाता है. इनके पास अब तक 650 प्रमाण पत्र प्राप्त किया हैं.प्रेस विज्ञप्ति की बात की जाए, तो प्रेस इनके पास अब तक 3000 से ज्यादा कटिंग है जो यह दर्शाता है कि इन्होंने अब तक कितना कार्य किया है. दर्जनों बार कई टीवी चैनलों में उनकी उपलब्धि को दिखाया गया है. तीन-चार पत्रिका में भी उनके जीवनी छुपी हुई है उन सभी उपलब्धियां के साथ 2024 के लिए राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया, संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि यह सम्मान मेरे दादा लखन प्रसाद एवं दादी फुलेश्वरी देवी को समर्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है