स्वर्ण पदक विजेता करण यादव का हुआ स्वागत

38वीं सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप - 2024 में जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ी करण यादव स्वर्ण पदक जीता

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:55 PM

नवादा कार्यालय. 29 नवंबर से एक दिसंबर तक पंचकुला (हरियाणा ) में आयोजित हुए 38वीं सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप – 2024 में जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ी करण यादव (सब जुनियर ब्यॉज (32-35 किग्रा भारवर्ग) बिहार टीम की ओर से खेलते हुए स्वर्णपदक जीता. नवादा पहुंचने पर उसका शानदार स्वागत किया गया. करण यादव ने धुंआधार प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल, केरल, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड व राजस्थान के खिलाड़ियों को हराकर बिहार राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीता है. नवादा पहुंचने पर करण यादव के साथ-साथ खिलाड़ी आदित्या राज, जिला ताइक्वांडो संघ के मुख्य कोच कौशल कुमार, रवि रंजन व कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों ने बस स्टैंड पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया. ज्ञात हो कि इस चैंपियनशिप में भारत के 28 राज्य व आठ केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिला खेल पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आरपी साहू, उपाध्यक्ष श्रवण बरनवाल, खेल ऑफिस से सुनील जी, सीनियर खिलाड़ी आंचल कुमारी, बब्लू कुमार, सुजीत कुमार, अमर कुमार , दीप्ति कुमारी, कृष्णा कुमार, सुभाष कुमार आदि ने करण को स्वर्ण पदक विजेता बनने पर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version