18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा न्यूज : आहर में नहाने के दौरान चार किशोरियां डूबीं, दो की मौत

केंदुइया गांव के समीप हुआ हादसा, ग्रामीणों ने दो किशोरियों की बचायी जान

ग्रामीणों की सक्रियाता से दो किशोरियों की बचायी जा सकी जान घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम फोटो कैप्शन- प्रतिनिधि, सिरदला प्रखंड के नक्सल थाना परनाडाबर थाना क्षेत्र के केंदुइया गांव के समीप केंदुइया आहर में शनिवार को नहाने के दौरान एक साथ चार किशोरियां डूब गयीं. इसमे से दो बच्चियों की मौत गहरे पानी मे डूबने से हो गयी. जबकी, दो बच्चियों को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया. मृत बच्चियों की पहचान केंदुइयाटांड गांव निवासी विशेश्वर मांझी की 14 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी व कैलाश मांझी की 15 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी के रूप में की गयी. मृत दोनों बच्चियां आपस में रिश्तेदार बतायी जाती है. जानकारी देते हुए धोपथ्थल निवासी समाजसेवी विजय यादव ने बताया कि पीड़ित परिजनों के मुताबिक शनिवार की दोपहर बाद चार-पांच बच्चियां एक साथ आहर में नहाने गयी थीं. नहाने के क्रम में बच्चियां आहर के गहरे पानी में चली गयी. पानी के बाहर रहे एक बच्ची की आवाज सुन कर लोग दौड़ कर आहर के किनारे पहुंचे और काफी मुश्किलों के बाद चारों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला गया. इसमें दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी. बच्चियों की मौत की खबर मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया और बस्ती में मातम छा गया. मृत बच्चियों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परनाडाबर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. वहीं, मौके पर मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने पीड़ित परिजनों से मिल कर सरकार से मिलने वाली मुआवजा का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें