नवादा कार्यालय.
20 मई को बाघीबरडीहा रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक की लावारिश अवस्था में लाश मिली थी. उसकी पहचान रोह प्रखंड के चोरबर निवासी स्वर्गीय भोला चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र मोहन चौधरी के रूप में की गयी है. शव की पहचान होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत व्यक्ति के चचेरा भाई मनोज चौधरी ने बताया कि मोहन 20 मई सोमवार को टोटो चलाने जा रहे है की बात कहकर घर से निकला था. जब शाम तक घर वापस नहीं लौटा, तो काफी खोजबीन की गयी. तभी किसी ने फेसबुक पर मृतक का फोटो देखा. जिसे पहचान कर परिजनों ने सदर अस्पताल में रखे शव की पहचान की. परिजनों को आशंका है कि किसी ने मोहन को मारकर फेंक दिया है.परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था मोहन:
ग्रामीणों ने बताया की मोहन चौधरी के पिता भोला चौधरी की मौत बहुत पहले हो गयी थी. जो दो भाइयों में सबसे बड़ा था. छोटा भाई की उम्र केवल 10 साल है. उसके पास पांच बहनें हैं. इसमें तीन बहन अविवाहित हैं. इसके अलावा तीन बेटे और एक बेटी है. इन बच्चों की उम्र केवल 5- 7 साल है. मोहन की मौत से घर में अन्य कमाउ सदस्य नहीं रहा. अब परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी पत्नी और 10 वर्षीय भाई पर है.
मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
घर के एकमात्र कामउ और जवान पुत्र की मौत हो जाने से मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. लोग ढांढस बंधा रहेा थे. लेकिन बार-बार छाती पीट-पीटकर कर रो रही थी. वहीं, मृतक की पत्नी की हालत बेहद खराब है. पति की मौत से पूरे परिवार की जिम्मेवारी पत्नी पर आ गयी है. वह रोते हुए कहती है अब हम घरवा कैसे चलैवे रे रजवा. मृतक की पत्नी पर चार छोटे-छोटे बच्चों सहित एक देवर और तीन अविवाहित ननद की जिम्मेवारी छोड़कर चला गया. महिलाओं के विलाप से सदर अस्पताल में सभी की आंखें नाम हो गयी. प्रशासन ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है