प्रोन्नति के बाद पीटीसी प्रभात चंद्र बने सहायक अवर निरीक्षक

प्रशांत चंद्र का पुलिस सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 5:00 PM
an image

अकबरपुर. थाने में पदस्थापित पुलिस पीटीसी प्रशांत चंद्र का पुलिस सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई है. पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान व अपर थाना अध्यक्ष नवनीत कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक को एक स्टार लगाकर बधाई दी. प्रमोशन मिलने से प्रसन्न सहायक अवर निरीक्षक ने बताया कि कठिन मेहनत व लगन से पीटीसी की ट्रेनिंग को उन्होंने पास किया था. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दोनों कंधे पर बैज लगाया और कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. ऐसे में और भी बेहतर तरीके से कार्य कर प्रमोशन जल्द से जल्द लेने का काम करें. मौके पर पीएसआइ सानू कुमार, पीएसआइ संजूल कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक संजय भारती, नागेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version