गोविंदपुर. इ-किसान भवन, गोविंदपुर के प्रांगण में कृषि विभाग की ओर से खरीफ महाभियान-2024 का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर जिले से आए हुए कृषि विज्ञान केंद्र, सेखोदेवरा के कृषि वैज्ञानिक रोशन कुमार, कृषि समन्वयक राकेश कुमार, सुनील कुमार, ओंकार कुमार, बीटीएम अवध किशोर प्रसाद, एटीएम महताब खान, किसान सलाहकार रामाशीष कुमार, नूतन कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार सहित सैकड़ो किसान शामिल रहे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह व कृषि वैज्ञानिक रोशन कुमार ने उपस्थित किसानों को मिलेट की खेती व मोटे अनाज का उत्पादन व इससे होने वाले फायदे पर जोर दिया. उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा प्रायोजित कृषि योजनाओं का भरपूर लाभ लेने व आगामी खरीफ धान की खेती नयी तकनीक से करने की सलाह दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस बार प्रखंड में चीना 85 एकड़, मड़ुआ 139 एकड़, ज्वार 71 एकड़, बाजरा 47 एकड़, मक्का 537 एकड़, रोपनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इ किसान भवन में बुधवार से बीज का वितरण किया जायेगा. चयनित क्लस्टर गांव के प्रति किसानों को 2000 रुपये में छह किलो चीना का बीज, 2000 रुपये में चार केजी मडुआ का बीज, 2000 रुपये में दो केजी बाजरा व छह केजी ज्वार के लिए 2000 रुपये लिया जायेगा. वहीं, चयनित क्लस्टर गांव से बाहर प्रति किसानों को आठ किलो मक्का 1680 रुपये में दिया जायेगा. पूरे प्रखंड में 68 क्विंटल आरकेवीवाइ धान वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो 22 रुपये 50 पैसे के दर से प्रति किलो धान का बीज विक्रय किया जायेगा. वहीं, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम में दो किसानों को छह किलो धान यानी 75 राजस्व ग्राम के कुल 150 किसानों को 90% अनुदान पर बीज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है