पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
ट्रक चालक व टोल कर्मी आपस में भिड़े
ट्रक चालक व टोल कर्मी आपस में भिड़े कैप्शन- अस्पताल परिसर में टोलकर्मी एवं पुलिस प्रतिनिधि, रजौली स्थानीय थाना क्षेत्र के करीगांव स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे पैसों के लेनदेन को लेकर ट्रक चालक व टोल प्लाजा कर्मी के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में तीन टोलकर्मी जख्मी हो गये. घायल टोलकर्मियों को एनएचएआइ के एंबुलेंस की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ अनुज कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विनायक सिंह के पुत्र सुभाष सिंह, अवधेश किशोर सिंह के पुत्र दीपक सिंह और अजय पाल सिंह के पुत्र उमेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. चिकित्सक ने कहा कि घायलों में सुभाष सिंह गंभीर रूप से घायल थे. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर किया गया है. टोल प्लाजा मैनेजर पंकज कुमार सिंह ने थाने को लिखित आवेदन देकर बताया कि टोल प्लाजा के लेन पांच में ट्रक संख्या जेएच 12 जे 8726 के फास्ट्रेक में पैसा नहीं था. इसके कारण चालक टोलकर्मी के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी एवं ट्रक चालक के साथ रहे अन्य नौ लोगों ने मारपीट कर टोलकर्मी को घायल कर दिया. साथ ही टोलकर्मी से पांच हजार रुपये की छिनतई की गयी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कि टोलकर्मी के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही एएसआइ संजय कुमार ने पुलिस बलों की सहायता से ट्रक चालक को हिरासत में लिया है और ट्रक को जब्त कर थाना परिसर लाया गया. क्या कहते हैं थानेदार थानाध्यक्ष ने कहा कि हिरासत में लिये गये चालक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के काजीकटात गांव निवासी लालो यादव के पुत्र सकलदीप कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को नोटिस दिया गया है एवं ट्रक को जिम्मेनामा पर छोड़ा गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है