दो पक्षों में मारपीट, छह लोग जख्मी

पकरीबरावां थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:16 PM
an image

पकरीबरावां थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

फोटो कैप्शन- गिरफ्तार आरोपित.

प्रतिनिधि, पकरीबरावां

गुरुवार की देर शाम को थाना क्षेत्र के उल्टेन गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी है, जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि रास्ता खोलने को लेकर उत्पन्न विवाद इतना विकराल हो गया कि दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और जमकर लाठियां भांजीं. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष से घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लायी. इसमें कुछ लोगों को गंभीर हालत में नवादा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों पक्ष से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से मथुरा चौहान ने रामजी चौहान के पुत्र अमरजीत चौहान समेत छह लोगों को मामले का आरोपित बनाया है, जबकि दूसरे पक्ष से कारी देवी ने कुल 11 लोगों को मामले का आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों से मिले आवेदन में अग्रेतर करवाई करते हुए दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. इसमें थाना कांड संख्या 215/24 के तहत मथुरा चौहान की लिखित शिकायत पर रामजी चौहान के पुत्र अमरजीत को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कारी देवी के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 216/24 दर्ज कर गिरजानंद चौहान के पुत्र मथुरा चौहान को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी पूरी की जा रही है तथा कांड के शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version