फर्जी फाइनेंस कंपनी ने की लाखों की ठगी, ग्राहकों ने किया घेराव

नगर थाना क्षेत्र के गोनावां का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:47 PM

नवादा कार्यालय.

नगर थाना क्षेत्र के गोनावां स्थित सरकारी आइटीआइ के पास धन शक्ति नामक बैंक ने सैंकड़ों लाभुकों से लाखों रुपये की ठगी की है. इस फर्जीवाड़े के बाद उपभोक्ताओं ने बैंक का घेराव किया. धन शक्ति बैंक के प्रोपराइटर रौशन सिंह पर उपभोक्ताओं ने ठगी का आरोप लगाया है. नन बैंकिंग धनशक्ति बैंक के कर्मियों ने सैंकड़ों लाभुकों को लाखों रुपये ठगी करके चंपत हो गया है. बुधवार को सैंकड़ों लाभुकों ने गोणावां स्थित बैंक पर धावा बोला और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. बताते चलें कि लोन दिलाने के नाम पर रौशन सिंह एक फर्जी तरीके से लोन दिलाने के लिए जिले के सुदूरवर्ती इलाकों रोह, रजौली, कोआकोल, वारिसलीगंज इलाकों में ट्रेंड एजेंटों को रखकर गांव-गांव जाकर समूह बनाकर हरेक गरीब महिलाओं से तीन-तीन हजार रुपये वसूल कर धन शक्ति बैंक का स्लिप, जिसपर बिना खाता खोले लाखों रुपये की ठगी की गयी है. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने बैंक पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने बैंक में लगे कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज को जब्त कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने महिलाओं से लिखित आवेदन देने व बैंक के प्रोपराइटर के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version