20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

विद्युत चोरी के खिलाफ विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

मेसकौर.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बारत गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ विभाग के सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ अवसार अहमद, सहायक विद्युत अभियंता हिसुआ बिनोद कुमार चौधरी व कनीय अभियंता दीपक कुमार ने मानव बलों के साथ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई लोग विद्युत उर्जा चोरी करती पकड़े गये. बारत गांव में स्वर्गीय अनंत सिंह के पुत्र विनय सिंह के द्वारा घरेलू कार्य में टोका लगाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इसके बाद कुल विद्युत भार 0.416 किलोवाट के लिए 41 हजार 893 रुपये का जुर्माना किया गया. वहीं, रामाधिन सिंह के पुत्र अवध सिंह के द्वारा गैर घरेलू कार्य में टोका लगाकर बिजली उपयोग किया जा रहा था. इसके ऊपर 95 हजार 708 रुपये का जुर्माना किया गया. रामलखन सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार शर्मा के द्वारा घरेलू कार्य में टोका लगाकर बिजली उपयोग किया जा रहा था. जिस पर 95 हजार 708 रुपये का जुर्माना किया गया. वहीं, उपेंद्र सिंह के पुत्र गौरव कुमार के द्वारा घरेलू कार्य में टोका लगाकर विद्युत प्रयोग किया जा रहा था. जिस पर 41 हजार 708 का जुर्माना किया गया. कुली सिंह के पुत्र सीधेसर सिंह के द्वारा घरेलू कार्य में टोका लगाकर विद्युत प्रयोग किया जा रहा था. जिस पर 95 हजार 708 रुपये का जुर्माना किया गया. इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार ने जुर्माना के साथ-साथ सीतामढ़ी थाना में सभी लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करने एवं मीटर के अवैध व्यापार कर बिजली उपयोग करने का आरोप लगाते हुए संगीन धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के विरुद्ध आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि जेइइ के आवेदन पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें